सौंदा में भागवत कथा के तीसरे दिन श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

सौंदा में भागवत कथा के तीसरे दिन श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

By SAROJ TIWARY | October 5, 2025 10:48 PM

भुरकुंडा. सौंदा डी में चल रहे भागवत कथा को सुनने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. कथा के तीसरे दिन कथावाचिका अदिति प्रिया ने भागवत कथा के कई प्रसंगों का उल्लेख किया. कहा कि मात्र कथा सुनने से ही कई कष्ट दूर हो जाते हैं. उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का वर्णन किया. कहा कि बच्चों को दिया गया धर्म का ज्ञान जीवन भर याद रहता है. बच्चों को धर्म व अध्यात्म का ज्ञान जरूर दें. माता-पिता की सेवा व प्रेम के साथ समाज में रहने की प्रेरणा ही धर्म का मूल है. अच्छे संस्कारों के कारण ही ध्रुव जी को पांच वर्ष की आयु में भगवान का दर्शन प्राप्त हुआ. उन्हें 36 हजार वर्ष तक राज्य भोगने का वरदान प्राप्त हुआ था. उन्होंने कहा कि सत्संग में वह शक्ति है, जो व्यक्ति के जीवन को बदल देती है. व्यक्तियों को अपने जीवन में क्रोध, लोभ, मोह, हिंसा का त्याग कर विवेक के साथ श्रेष्ठ कर्म करना चाहिए. मौके पर संजय यादव, दशरथ कुर्मी, अशोक शर्मा, उपेंद्र शर्मा, अनिल सिंह, डब्लू पांडेय, सुरेश खरवार, उप मुखिया संजय भारती, सुशील सिंह, उमेश साव, संजय सिंह, अजीत जायसवाल, भोला राजभर, उमेश रजक, नीरज भट्ट, दीपक सिंह, परदेसी नोनिया, विक्रमा सिंह यादव, दशरथ सिंह उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है