प्रदूषण से परेशान ग्रामीणों ने ट्रांसपोर्टिंग ठप करायी
प्रदूषण से परेशान ग्रामीणों ने ट्रांसपोर्टिंग ठप करायी
उरीमारी. उरीमारी के ग्रामीणों ने स्थानीय साइलो से हो रहे प्रदूषण के विरोध में आंदोलन करते हुए कोयला ट्रांसपोर्टिंग ठप कर दी. इसके कारण बिरसा परियोजना से साइलो तक कोयला ढुलाई ठप पड़ गयी. आंदोलन का नेतृत्व कर रहे आरसीएमयू के क्षेत्रीय सचिव राजू यादव ने कहा कि जब सीएचपी साइलो बना है, तबसे ग्रामीण प्रदूषण से परेशान हैं. प्रबंधन से लगातार मांग करने के बावजूद प्रदूषण रोकथाम के लिए ठोस उपाय नहीं किया जाता है. करीब चार घंटे बाद बिरसा पीओ सुबोध कुमार ने ग्रामीणों से वार्ता की. कहा कि शनिवार को इस मुद्दे पर ग्रामीण प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर समस्या का स्थायी हल निकाला जायेगा. आश्वासन के बाद आंदोलन खत्म हुआ. आंदोलन में महादेव बेसरा, सीताराम किस्कू, मन्नु टुडू, प्रभु किस्कू, भोला किस्कू, तालो बेसरा, जतरू बेसरा, रतन पंवरिया, विक्की पंवरिया, मिथुन हेंब्रम, विनोद प्रजापति, मन्नाराम हांसदा, पंसस गीता देवी, तेतरी देवी, सीतामुनी देवी, शांति देवी, फूलमनी देवी, फूलमति किस्कू शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
