बीमा सखी योजना को लेकर दिया गया प्रशिक्षण

बीमा सखी योजना को लेकर दिया गया प्रशिक्षण

By SAROJ TIWARY | October 14, 2025 9:25 PM

रामगढ़. बीमा सखी योजना को लेकर अभिमुखीकरण सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जिला मिशन प्रबंधन इकाई, रामगढ़ में किया गया. इस योजना का उद्देश्य स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्यों को बीमा सखी के रूप में प्रशिक्षित कर एलआइसी में नियुक्त करना है. इससे ग्रामीण क्षेत्रों में बीमा सेवाओं की पहुंच मजबूत होगी. इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक रीता सिंह, एलआइसी शाखा प्रबंधक प्रवीण कुमार व जिला प्रबंधक वित्तीय समावेशन प्रीति टोप्पो उपस्थित थे. इस दौरान जिला कार्यक्रम प्रबंधक ने कहा कि बीमा सखी योजना की जानकारी प्रत्येक स्वयं सहायता समूह सदस्य तक पहुंचनी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है