रामगढ़ प्रखंड के बीडीओ का निधन, डीसी ने परिजनों को ढांढस बंधाया
रामगढ़ प्रखंड के बीडीओ का निधन, डीसी ने परिजनों को ढांढस बंधाया
जिले व प्रखंड के अन्य कार्यालयों में भी शोक सभा का लगा तांता रामगढ़. रामगढ़ प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी जयंत जेरोम लकड़ा (56 वर्ष, पिता स्व मार्कोंस लकड़ा) का निधन शुक्रवार को मेदांता हॉस्पिटल, रांची में हो गया. वह रांची सुखदेवनगर के कैथोलिक चर्च, बनहारा के समीप रहते थे. रामगढ़ उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज ने हॉस्पिटल पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने परिजनों से कहा कि इस दुख की घड़ी में जिला प्रशासन उनके साथ है. मौके पर उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल, अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग कुमार तिवारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता दीप्ति प्रियंका कुजूर, गोपनीय शाखा के प्रभारी पदाधिकारी रवींद्र कुमार गुप्ता, जिला आपूर्ति पदाधिकारी रंजीता टोप्पो ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की. गौरतलब हो कि जयंत जोरोम एक माह से बीमार थे. जिला समाहरणालय में शोक सभा : प्रखंड विकास पदाधिकारी के निधन पर जिला समाहरणालय सभा कक्ष में शोक सभा हुई. उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज, अपर समाहर्ता गीतांजलि कुमारी सहित अन्य जिला स्तरीय वरीय अधिकारियों, अधिकारियों एवं कर्मियों ने शोक व्यक्त किया. जिला व प्रखंड के अन्य कार्यालयों में भी शोक सभा हुई. मांडू. मांडू प्रखंड मुख्यालय में भी शोक सभा हुई. शोक सभा में प्रखंड कृषि पदाधिकारी विनिता सिंह, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी राजकुमार साव, उमेश प्रसाद साहू, शेखर कुमार, सुरभि पाठक, शुभम कुमार, प्रमोद कुमार, चांदनी कुमारी, विमला कुमारी, दीपक कुमार, जानकी देव नायक, विजय कुमार, राजकुमार साहू उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
