नयी तकनीकों से होने वाले अपराध से बचाव की दी जानकारी

नयी तकनीकों से होने वाले अपराध से बचाव की दी जानकारी

By SAROJ TIWARY | July 24, 2025 11:37 PM

ओपी जिंदल क्लब में साइबर अपराध के खिलाफ जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन भुरकुंडा. पतरातू एसडीपीओ गौरव गोस्वामी ने गुरुवार को ओपी जिंदल क्लब में साइबर अपराध के खिलाफ जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमें ओपी जिंदल स्कूल के बच्चे, शिक्षक व जिंदल के अधिकारी शामिल हुए. मौके पर एसडीपीओ श्री गोस्वामी ने कहा कि वर्तमान में छात्र, अभिभावक व शिक्षक तीनों ही साइबर ठगी के संभावित शिकार हो सकते हैं. उन्होंने बताया कि परीक्षा में नंबर बढ़ाने या पास कराने के नाम पर कुछ फर्जी लोग कॉल कर छात्रों व उनके परिवारों से ठगी कर रहे हैं. ऐसे कॉल पूरी तरह फर्जी होते हैं. किसी भी स्थिति में उन पर भरोसा नहीं करें. उन्होंने कहा कि कोई भी सरकारी या बोर्ड छात्रों से नंबर दिलाने के लिए कॉल नहीं करता है. बच्चों को सोशल मीडिया पर नयी तकनीकों से होने वाले अपराधों से अवगत कराया. इससे बचाव की भी जानकारी दी. बताया कि कैसे प्रोफाइल क्लोन कर फर्जी फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा जाता है. इससे बचने के लिए प्रोफाइल लॉक रखने, टू-स्टेप वेरिफिकेशन ऑन करने, अजनबी नंबर से आये किसी लिंक को नहीं खोलने के बारे में बताया गया. उन्होंने यूपीआइ फ्रॉड, फाइनेंशियल फ्रॉड, फेक ऐप, ऑनलाइन गेमिंग ठगी व अवैध ऑनलाइन लोन के झांसे से भी छात्रों को सावधान किया. कहा कि कई फर्जी लोन ऐप मोबाइल में घुस कर डाटा चुराते हैं व फिर ब्लैकमेलिंग शुरू करते हैं. ऐसे मामलों में बिना देर तुरंत साइबर सेल या नजदीकी थाने में रिपोर्ट करनी चाहिए. मौके पर इंस्पेक्टर सत्येंद्र सिंह, बासल थाना प्रभारी कैलाश कुमार, विपिन बिहारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है