ट्रैक मेंटेनर्स को विभाग परिवर्तन के लिए मिला अवसर

ट्रैक मेंटेनर्स को विभाग परिवर्तन के लिए मिला अवसर

By SAROJ TIWARY | July 29, 2025 11:32 PM

रामगढ़. ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन व उसकी सभी अनुषंगी जोनल यूनियन रेलकर्मियों की बेहतर सेवा के अधिकार की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहती है. इसीआरकेयू ने महाप्रबंधक तथा मंडल रेल प्रबंधक के साथ होने वाली स्थायी वार्ता तंत्र की बैठकों में निरंतर यह मांग उठाती रही है कि रेलवे की रीढ़ कहे जाने वाले ट्रैक मेंटेनर्स अपने परिश्रम से संरक्षित रेल परिचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. उन्हें अन्य विभाग के कर्मचारियों की तरह ही दूसरे विभाग में जाने का अवसर मिलना चाहिए. उक्त बातें इसीआरकेयू के अपर महामंत्री व एआइआरएफ की वर्किंग कमेटी के मेंबर मो ज्याउद्दीन ने कही. उन्होंने कहा कि फेडरेशन ने इस मांग के तहत रेलवे बोर्ड से नीतियां बनवा कर लेटरल इंडक्शन प्रक्रिया के अधीन दूसरे विभाग की रिक्तियों के 10 प्रतिशत को ट्रैक मेंटेनर्स द्वारा भरना सुनिश्चित किया है. ट्रैक मेंटेनर्स के नाम सूचीबद्ध करते हुए अगस्त माह में साक्षात्कार के लिए तिथि निर्धारित की गयी है. मो ज्याउद्दीन ने सभी ट्रैक मेंटेनर्स को उनकी प्रतिनियुक्ति की शुभकामना दी है. ट्रैक मेंटेनर्स की इस प्रतिनियुक्ति प्रक्रिया के लिए महेंद्र प्रसाद महतो, पीके गांगुली, संजय कुमार, डीके नायक, इश्वर, सरयू प्रसाद, अशोक महतो, मुकेश लाल, चंद्रदेव, ओमप्रकाश ने हर्ष व्यक्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है