बाइक सवार अपराधियों ने महिला से छीन ली चेन

बाइक सवार अपराधियों ने महिला से छीन ली चेन

By SAROJ TIWARY | October 16, 2025 9:09 PM

कुजू. भरेचनगर, सांडी आदर्श कॉलोनी में दूध लेकर जा रही महिला के गले से सोने की चेन छीन कर बाइकर्स गैंग के दो अपराधी फरार हो गये. बताया जाता है कि भुक्तभोगी रंजू चौधरी (पति डीएन चौधरी) दूध लेने जा रही थी. इसी समय बाइक सवार दो अपराधी ने उन्हें धक्का मारने का प्रयास किया, लेकिन वह बच गयी. जब वह दूध लेकर लौट रही थी, तो बाइक सवार विजय शर्मा व्यक्ति के घर का पता पूछने के बहाने उनके पास ठहरे. उनके गले से सोने की चेन लेकर फरार हो गये. इससे रंजू देवी नीचे गिर गयी. इसके बाद उन्होंने हल्ला किया, लेकिन तब तक अपराधी रामगढ़ की ओर निकल चुके थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है