तीन पहिया व कमर्शियल वाहन को छोड़कर सभी वाहनों ने बिक्री में वृद्धि दर्ज की है : गोविंद मेवाड़
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन झारखड़ चेप्टर के चेयरपर्सन गोविंद पी मेवाड़ ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया की इस वर्ष मार्च 2025 में झारखंड में वाहनों की बिक्री तीन पहिया व कमर्शियल वाहन को छोड़कर सभी वाहनों ने बिक्री में वृद्धि दर्ज की है.
रामगढ़. फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन झारखड़ चेप्टर के चेयरपर्सन गोविंद पी मेवाड़ ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया की इस वर्ष मार्च 2025 में झारखंड में वाहनों की बिक्री तीन पहिया व कमर्शियल वाहन को छोड़कर सभी वाहनों ने बिक्री में वृद्धि दर्ज की है. उन्होंने बताया कि झारखंड में वितीय वर्ष 2024-25 में सालाना आधार पर वाहनों की बिक्री 6.63% की बढ़त बनाते हुए 589141 इकाई हुई है, जबकि पिछले वित्त वर्ष में यह बिक्री 552486 इकाई ही थी. उन्होंने बताया कि 2024 मार्च माह की तुलना में इस वर्ष 2025 के मार्च माह में खुदरा वाहनों की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है. इस वर्ष मार्च में 8.61 प्रतिशत बढ़कर 51746 ईकाई हो गई हैं. जबकि पिछले वर्ष 2024 के मार्च माह में 47645 इकाई की बिक्री थी. झारखंड स्तर पर दो पहिया वाहन में मार्च 2025 में 8.95 % की बढ़त बनाते हुए 41546 इकाई की बिक्री हुई हैं. वही पिछले वर्ष मार्च में यह 38134 इकाई हुई थी. दोपहिया वाहनों के क्षेत्र में ग्रामीण बाजारों में काफी अच्छी वृद्धि हुई है. साथ ही साथ ईद व रामनवमी का भी बिक्री वृद्धि में अच्छा रहा है. तीन चक्का वाहन में मार्च 25 में 1.29% की गिरावट के साथ बिक्री 2302 इकाई हुई है. जबकि यह मार्च 24 में इसकी इकाई 2332 थी. कहा कि कॉमर्शियल वाहन में मार्च 25 में 2.84% घटकर 1713 इकाई की बिक्री दर्ज की है. वही मार्च 24 में यह 1763 इकाई थी. यात्री वाहन ने झारखंड में इस वर्ष मार्च माह में 8.57% की वृद्धि दर्ज करते हुए 5155 इकाई की बिक्री की है. मार्च 24 में यह 4748 इकाई ही थी. इसका एक कारण अप्रैल से अधिकतर कंपनियों ने वाहनों के दर में वृद्धि की घोषणा की थी. मार्च 2025 में टैक्टर ने 54.19% की वृद्धि के साथ 1030 इकाई की बिक्री दर्ज की है. जबकि पिछले साल मार्च 24 में ट्रैक्टर ने मात्र 668 इकाई की बिक्री दर्ज की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
