समिति ने क्रशर मशीन को रोका, आश्वासन के बाद आंदोलन वापस

समिति ने क्रशर मशीन को रोका, आश्वासन के बाद आंदोलन वापस

By SAROJ TIWARY | July 21, 2025 10:36 PM

गिद्दी. अपनी मांगों के समर्थन में रोड सेल संचालन समिति ने सोमवार को गिद्दी सी में क्रशर मशीन को घंटों रोक दिया. क्रशर मालिक के आश्वासन पर समिति ने अपना आंदोलन सुबह नौ बजे वापस ले लिया. जानकारी के अनुसार, रोड सेल संचालन समिति ने सुबह साढ़े छह बजे क्रशर मशीन को बंद कर दिया. रोड सेल संचालन समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि हमारी मांगों के प्रति क्रशर प्रबंधन गंभीर नहीं है. इसके कारण यह आंदोलन करना पड़ रहा है. क्रशर मालिक ने रोड सेल समिति के पदाधिकारियों को 24 जुलाई को वार्ता करने आश्वासन दिया. इसके बाद रोड सेल संचालन समिति ने आंदोलन वापस ले लिया. आंदोलन में विजय हांसदा, पन्नालाल महतो, श्रीनाथ महतो, जयलाल महतो, गणेश महतो, कौलेश्वर प्रजापति, राजेश महतो, नेमन यादव, मुबारक, असरफुल, हाजी किनु, अकबर राइन, तुलसी, पी ठाकुर, हृदय महतो, रामदेव महतो, मो. जहुर, कमाल अंसारी, राजू महतो, विशाल मांझी, ताजुद्दीन, रफिक, अरशद, झगरू महतो, नूर, महेश महतो शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है