गढ़बांध बनेगा पर्यटक स्थल
पूर्व में रामगढ़ राज्य की राजधानी रामगढ़ में थी. रामगढ़ राजा का किला गढ़बांध में ही था. यह किला मिट्टी के किले में तब्दील हो गया है. अब गढ़बांध क्षेत्र की मरम्मत के लिए राशि स्वीकृत हो गयी है. इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा. रामगढ़ : दामोदर नद के किनारे स्थित […]
पूर्व में रामगढ़ राज्य की राजधानी रामगढ़ में थी. रामगढ़ राजा का किला गढ़बांध में ही था. यह किला मिट्टी के किले में तब्दील हो गया है. अब गढ़बांध क्षेत्र की मरम्मत के लिए राशि स्वीकृत हो गयी है. इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा.
रामगढ़ : दामोदर नद के किनारे स्थित ऐतिहासिक गढ़बांध क्षेत्र की मरम्मत करायी जायेगी. इसके बाद इसका सुंदरीकरण कर पर्यटक स्थल के रूप में विकसित की जायेगी. मरम्मत आैर सुंदरीकरण के लिए जिला खनन फाउंडेशन ट्रस्ट से दो करोड़ का आवंटन प्राप्त हुआ है.
मरम्मत आैर सुंदरीकरण कार्य का 90 प्रतिशत कार्य जून माह तक पूरा करना है. गढ़बांध स्थित तालाब की सफाई होगी. डैम को साफ कर इसकी मरम्मत कर बांध पर छोटा पुल बनाया जायेगा. गढ़बांध आैर डैम पर सोलर लाइट लगायी जायेगी. यहां बैठने की भी व्यवस्था की जायेगी. गढ़बांध परिसर में फूल आैर पेड़-पौधे लगाये जायेंगे. डैम में जमे गंदे पानी काे निकाल कर साफ पानी का भंडारण किया जायेगा. गंदे पानी को डैम में प्रवेश करने से रोका जायेगा.
पानी को साफ कर ही उसे डैम में जाने दिया जायेगा. डैम में जमा पानी से 50 हेक्टेयर भूमि को सिंचित करने की भी योजना है. इससे खरीफ फसल की खेती में मदद मिलेगी. पहाड़ को भी आकर्षक बनाया जायेगा. सभी सीढ़ियों को पीसीसी पथ में तब्दील किया जायेगा. गाैरतलब हो कि पूर्व में रामगढ़ राज्य की राजधानी रामगढ़ में थी. रामगढ़ राजा का किला गढ़बांध में ही था. वर्तमान में यह किला मिट्टी के किले में तब्दील हो गया है.
लघु सिंचाई विभाग की देख-रेख में होगा कार्य : जिला खनन फाउंडेशन ट्रस्ट से प्राप्त राशि से लधु सिंचाई विभाग, रामगढ़ प्रमंडल की देख-रेख में मरम्मत आैर सुंदरीकरण का कार्य कराया जायेगा. विभाग के कार्यपालक अभियंता संजय मिंज ने बताया कि शीघ्र ही कार्य प्रारंभ होगा. जून माह तक कार्य पूरा कर लिया जायेगा.
दामोदर नद के किनारे स्थित है ऐतिहासिक गढ़बांध
मरम्मत आैर सुंदरीकरण कार्य का 90 प्रतिशत कार्य जून तक करना है पूरा
गढ़बांध व डैम पर सोलर लाइट लगेगी
डैम की सफाई कर बांध पर छोटा पुल बनाया जायेगा
पहाड़ को भी बनाया जायेगा आकर्षक
