विकास के नाम पर मांगा वोट30 कुजू 42: जनसंपर्क अभियान करते कुजू. तोपा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी ललित राम ने सोमवार को जनसंपर्क अभियान चलाया. क्षेत्र के सभी वार्डों में मोटरसाइकिल से घूम कर पंचायत के विकास के लिए अंगूर छाप पर मुहर लगाने की अपील की. मौके पर हारूण अली, नरेश राम, मुमताज, महेंद्र रविदास, करमा गंझू, राजेश्वर गंझू, हकीम अंसारी, इदरिश, इरफान, केतर रविदास, जिलानी,जॉन आदि शामिल थे.
विकास के नाम पर मांगा वोट
विकास के नाम पर मांगा वोट30 कुजू 42: जनसंपर्क अभियान करते कुजू. तोपा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी ललित राम ने सोमवार को जनसंपर्क अभियान चलाया. क्षेत्र के सभी वार्डों में मोटरसाइकिल से घूम कर पंचायत के विकास के लिए अंगूर छाप पर मुहर लगाने की अपील की. मौके पर हारूण अली, नरेश राम, मुमताज, महेंद्र […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है