विकास होकर रहेगा-सुमन

विकास होकर रहेगा-सुमनफोटो 28गिद्दी18-सुमन देवी उरीमारी. पोटंगा पंचायत से पंसस उम्मीदवार सुमन देवी ने कहा कि इस बार विकास होकर रहेगा. जनता मुझे समर्थन देने का काम करे.मैं उनके विश्वास पर खरा उतरूंगी. सुमन शनिवार को पोटंगा पंचायत के दौरे पर थी. दौरे में बरजू, चितरंजन सहित कई लोग शामिल थे....

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2015 9:31 PM

विकास होकर रहेगा-सुमनफोटो 28गिद्दी18-सुमन देवी उरीमारी. पोटंगा पंचायत से पंसस उम्मीदवार सुमन देवी ने कहा कि इस बार विकास होकर रहेगा. जनता मुझे समर्थन देने का काम करे.मैं उनके विश्वास पर खरा उतरूंगी. सुमन शनिवार को पोटंगा पंचायत के दौरे पर थी. दौरे में बरजू, चितरंजन सहित कई लोग शामिल थे.