सभी को मिलेगा उचित सम्मान : पवन

सभी को मिलेगा उचित सम्मान : पवन फोटो फाइल : 13 चितरपुर सी -सभा में शामिल प्रत्याशी पवन चितरपुर.चितरपुर दक्षिणी क्षेत्र के जिला परिषद प्रत्याशी पवन कुमार शर्मा ने अपने समर्थकों के साथ क्षेत्र में जन संपर्क अभियान चलाया. उन्होंने चितरपुर के केवट मुहल्ला, कुरमी मुहल्ला, जवाहर रोड के अलावा मारंगारचा, सोंढ़, तेबरदाग, लारी सहित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2015 8:25 PM

सभी को मिलेगा उचित सम्मान : पवन फोटो फाइल : 13 चितरपुर सी -सभा में शामिल प्रत्याशी पवन चितरपुर.चितरपुर दक्षिणी क्षेत्र के जिला परिषद प्रत्याशी पवन कुमार शर्मा ने अपने समर्थकों के साथ क्षेत्र में जन संपर्क अभियान चलाया. उन्होंने चितरपुर के केवट मुहल्ला, कुरमी मुहल्ला, जवाहर रोड के अलावा मारंगारचा, सोंढ़, तेबरदाग, लारी सहित कई गांवों में जनसंपर्क किया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के सभी वर्ग के लोगों को उचित सम्मान दिया जायेगा. सभी गांवों में नियमित पेयजलापूर्ति, रोजगार व चिकित्सा की व्यवस्था कराना मेरी प्राथमिकता होगी. मौके पर सुनील सिंह, रामजीतन सिंह, भुनू ओहदार, सुरेश बेदिया, धर्मेंद्र सिंह, कमल महतो, बढ़न राम करमाली, विष्णु महतो, राजेश महतो, तुलसी महतो, हराधन महतो, महावीर महतो, विनय कुमार, सीता देवी, मानकी देवी, पार्वती देवी, जगेश्वर दांगी, कलावती देवी, नमीता देवी, पिंकी देवी, गीता देवी, सुनीता देवी, अंजु देवी, पंचमी देवी, सरस्वती देवी, जीतू महतो, मेनका देवी आदि माैजूद थे.