ओके…क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करेंगे : सोनी

अोके…क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करेंगे : सोनी 7बीएचयू-1-जन संपर्क करती सोनी देवी.भुरकुंडा. जिप संख्या छह से जिप उम्मीदवार सोनी देवी ने शनिवार को बलकुदरा जयनगर, लबगा, सौंदा डी व सौंदा बस्ती पंचायत में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि जिप संख्या छह के सभी पंचायतों का संपूर्ण विकास होगा. जनता मौका देती है तो किये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2015 10:16 PM

अोके…क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करेंगे : सोनी 7बीएचयू-1-जन संपर्क करती सोनी देवी.भुरकुंडा. जिप संख्या छह से जिप उम्मीदवार सोनी देवी ने शनिवार को बलकुदरा जयनगर, लबगा, सौंदा डी व सौंदा बस्ती पंचायत में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि जिप संख्या छह के सभी पंचायतों का संपूर्ण विकास होगा. जनता मौका देती है तो किये वायदे पर खरा उतरने का काम करूंगी. जनसंपर्क में मानस मुंडा, रामबिलास करमाली, शशिभूषण गट्टू मुंडा, बंटी कुमार, प्रभा देवी, आशीष कुमार, मनीष, अविनाश कुमार, संजय पासवान, राहुल नायक, मिथिलेश साव, मिंटू प्रसाद, रूपेश प्रसाद, पंचम साव, इकबाल अंसारी, प्रिंस कुमार, मनीष राजभर, विजय प्रसाद आदि शामिल थे.