गरसुल्ला में मंडा 14 को, नारायण अध्यक्ष बने

31बीएचयू-13-बैठक में उपस्थित लोग.उरीमारी. बड़कागांव प्रखंड के गरसुल्ला में 14 जून को मंडा पूजा सह मेला आयोजित किया जायेगा. इसके आयोजन के लिए कमेटी गठित की गयी है. इसमें संरक्षा प्रखंड के उप प्रमुख कार्तिक उरांव, अध्यक्ष नारायण बेदिया, सचिव करमवीर सिंह व कोषाध्यक्ष लाल बहादुर मांझी चुने गये. बैठक में मंडा पूजा सह मेला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2015 8:04 PM

31बीएचयू-13-बैठक में उपस्थित लोग.उरीमारी. बड़कागांव प्रखंड के गरसुल्ला में 14 जून को मंडा पूजा सह मेला आयोजित किया जायेगा. इसके आयोजन के लिए कमेटी गठित की गयी है. इसमें संरक्षा प्रखंड के उप प्रमुख कार्तिक उरांव, अध्यक्ष नारायण बेदिया, सचिव करमवीर सिंह व कोषाध्यक्ष लाल बहादुर मांझी चुने गये. बैठक में मंडा पूजा सह मेला को सही तरीके से आयोजित करने का निर्णय लिया गया. बैठक में बीरन गोप, फूलचंद बेदिया, बीरबल बेदिया, तुलसी करमाली, धीरज सिंह, बसंत सिंह आदि उपस्थित थे.