सलूजा गोल्ड टीएमटी का राजमिस्त्री सम्मेलन

29 कुजू जे : जानकारी देते कंपनी के अधिकारी.कुजू. सलूजा गोल्ड टीएमटी कंपनी द्वारा शुक्रवार को भारत मेटल में राज मिस्त्री स्वागत सम्मेलन किया गया. मौके पर कंपनी के रिजनल मैनेजर रंजीत कुमार सिन्हा, क्षेत्रीय सेल मैनेजर उपेंद्र कुमार सिन्हा, क्षेत्रीय वितरक सुरेश कयाल के अलावे अधिकृत विक्रेता संदीप कुमार मौजूद था. सम्मेलन में कंपनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2015 10:04 PM

29 कुजू जे : जानकारी देते कंपनी के अधिकारी.कुजू. सलूजा गोल्ड टीएमटी कंपनी द्वारा शुक्रवार को भारत मेटल में राज मिस्त्री स्वागत सम्मेलन किया गया. मौके पर कंपनी के रिजनल मैनेजर रंजीत कुमार सिन्हा, क्षेत्रीय सेल मैनेजर उपेंद्र कुमार सिन्हा, क्षेत्रीय वितरक सुरेश कयाल के अलावे अधिकृत विक्रेता संदीप कुमार मौजूद था. सम्मेलन में कंपनी के अधिकारियों ने सलूजा गोल्ड छड़ की गुणवत्ता के बारे में जानकारी दी. अंत में मिस्त्री, ठेकेदार व मजदूरों को उपहार दिये गये. भोजन कराया गया.