पेट्रोल लेने के लिए जुटी भीड़

पेट्रोल की कमी से परेशान हैं लोग 100 – 150 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल ब्लैक में बेचा जा रहा है फोटो फाइल : 5 चितरपुर ए पेट्रोल लेने के लिए लगी लाइन चितरपुर.चितरपुर पेट्रोल पंप में पेट्रोल नहीं आने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. वहीं, छोटकीपोना स्थित पेट्रोल पंप में पेट्रोल आने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2015 9:04 PM

पेट्रोल की कमी से परेशान हैं लोग 100 – 150 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल ब्लैक में बेचा जा रहा है फोटो फाइल : 5 चितरपुर ए पेट्रोल लेने के लिए लगी लाइन चितरपुर.चितरपुर पेट्रोल पंप में पेट्रोल नहीं आने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. वहीं, छोटकीपोना स्थित पेट्रोल पंप में पेट्रोल आने की सूचना के बाद यहां पेट्रोल लेने के लिए आपाधापी मच गयी है. लोग पेट्रोल लेने के लिए घंटों लाइन में लगे रहे और मोटरसाइकिल में पेट्रोल भरवाया. कई लोगों ने पेट्रोल खत्म हाने पर जहां – तहां मोटरसाइकिल को खड़ा कर दिया. उधर, पेट्रोल टंकी के ईद -गिर्द एवं रजरप्पा प्रोजेक्ट, भुचूंगडीह, मुरुबंदा, लारी सहित कई जगहों पर 100 – 150 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल ब्लैक में बेचा जा रहा है.