वार्ड नंबर चार के प्रत्याशी का चुनावी कार्यालय खुला
फोटो फाइल 5आर-सी- चुनावी कार्यालय का उदघाटन करते मो अयूब.रामगढ़. सौदागर मुहल्ला वार्ड नंबर चार मसजिद के समीप प्रत्याशी रामदेव प्रसाद के चुनावी कार्यालय का उदघाटन मो अयूब ने किया. मौके पर वार्ड चार के प्रत्याशी रामदेव प्रसाद ने कहा कि मतदाताओं का आशीर्वाद मिला, तो सेवक बन कर सुख-दुख में लोगों के साथ रहेंगे. […]
फोटो फाइल 5आर-सी- चुनावी कार्यालय का उदघाटन करते मो अयूब.रामगढ़. सौदागर मुहल्ला वार्ड नंबर चार मसजिद के समीप प्रत्याशी रामदेव प्रसाद के चुनावी कार्यालय का उदघाटन मो अयूब ने किया. मौके पर वार्ड चार के प्रत्याशी रामदेव प्रसाद ने कहा कि मतदाताओं का आशीर्वाद मिला, तो सेवक बन कर सुख-दुख में लोगों के साथ रहेंगे. मौके पर बाकर अली साह, कलीम खान, खुर्शीद, दुर्गा जायसवाल, रमेश साव, अनिल अग्रवाल, प्रदीप कु शवाहा, शिवशंकर महतो, नरेश साव, दुखन साव, धर्मेंद्र कुमार, मुनेश्वर साव, सइद, रंजीत राम, जे खान, गोल्डेन, मटन साव, सरफराज आलम, रामचंद्र वर्मा, मो इस्लाम, शाहनवाज अंसारी, अजमल साह, बलराम, कैला अंसारी, गोल्डेन अंसारी, प्रदीप साह, सीटू अंसारी, मो अनवर, मो जहीर, शाने आलम, आजाद, मौलाना सरवर आलम, कलीम साह, बारिक साह, परवेज आलम, मुमताज साह आदि उपस्थित थे.
