अरगड्डा में बंद का मिश्रित असर

अरगड्डा.नयीसराय- गिद्दी मार्ग के अरगड्डा मोड के समीप झाविमो कार्यकर्ताओं ने झारखंड बंद के दौरान मुख्य सड़क को जाम कर दिया. इससे यातायात बाधित हो गया. बंद का अरगड्डा, सिरका सहित अन्य स्थानों पर मिला -जुला असर देखा गया. बंद कराने में झाविमो के दिलीप, मुख्तार अंसारी, राजेश, मोहन, चरण, अरुण पासवान, रमेश, आदित्य आदि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2015 9:04 PM

अरगड्डा.नयीसराय- गिद्दी मार्ग के अरगड्डा मोड के समीप झाविमो कार्यकर्ताओं ने झारखंड बंद के दौरान मुख्य सड़क को जाम कर दिया. इससे यातायात बाधित हो गया. बंद का अरगड्डा, सिरका सहित अन्य स्थानों पर मिला -जुला असर देखा गया. बंद कराने में झाविमो के दिलीप, मुख्तार अंसारी, राजेश, मोहन, चरण, अरुण पासवान, रमेश, आदित्य आदि शामिल थे.