समस्याओं का करेंगे समाधान अमित : रामनिवास
प्रत्याशी अमित के चुनाव कार्यालय का उदघाटनफोटो फाइल 4आर-उदघाटन करते समाजसेवी राम निवास व चेंबर अध्यक्ष रामगढ़. छावनी परिषद आम चुनाव में वार्ड नंबर दो के प्रत्याशी अमित कुमार सिन्हा के कार्यालय का उदघाटन सोमवार को समाजसेवी रामनिवास अग्रवाल व रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मनजी सिंह ने किया. मौके पर रामनिवास अग्रवाल ने […]
प्रत्याशी अमित के चुनाव कार्यालय का उदघाटनफोटो फाइल 4आर-उदघाटन करते समाजसेवी राम निवास व चेंबर अध्यक्ष रामगढ़. छावनी परिषद आम चुनाव में वार्ड नंबर दो के प्रत्याशी अमित कुमार सिन्हा के कार्यालय का उदघाटन सोमवार को समाजसेवी रामनिवास अग्रवाल व रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मनजी सिंह ने किया. मौके पर रामनिवास अग्रवाल ने कहा कि अमित कुमार सिन्हा जैसे युवा जनप्रतिनिधि ही जनता की समस्याओं को दूर कर सकते हैं. रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मनजी सिंह ने कहा कि अमित सिन्हा जुझारू व संघर्षशील युवा हैं. मौके पर चेंबर के सचिव अरुण कुमार राय, भविष्य नारायण सिंह, राज किशोर प्रसाद, अयोध्या प्रसाद चौरसिया, राम निवास पोद्दार, रवि मिश्रा, श्याम सुंदर अग्रवाल, रामसेवक मालाकार, सुरेंद्र राय, अशोक शर्मा, रामपुकार यादव, सुरेश ठाकुर, रोहित वर्मा, पन्ना लाल, जेके शर्मा, प्रभु साव, भावेश्वर लाल महेश्वरी, पवन, राजकुमार शर्मा, निरंजन अग्रवाल, महेंद्र जायसवाल, राजेश प्रसाद जायसवाल, राजकिशोर प्रसाद जायसवाल, शकील कुरैशी, दानिश कुरैशी, अजय बारला, जुगनू कुरैशी, सुभाष डांग, लोरेन, आशीष, अहमद, भूषण आदि उपस्थित थे.
