प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी…
मां शीतला मंदिर में भक्ति जागरण का आयोजन रामगढ़. श्रीश्री मां शीतला मंदिर जनहित महिला कल्याण समिति के तत्वावधान में रोबा कॉलोनी-रांची रोड स्थित मां शीतला मंदिर परिसर में मां शारदे जागरण मंडली रामगढ़ के कलाकारों द्वारा जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी शुरुआत दीप जला कर किया गया. इसके बाद गणेश वंदना से […]
मां शीतला मंदिर में भक्ति जागरण का आयोजन रामगढ़. श्रीश्री मां शीतला मंदिर जनहित महिला कल्याण समिति के तत्वावधान में रोबा कॉलोनी-रांची रोड स्थित मां शीतला मंदिर परिसर में मां शारदे जागरण मंडली रामगढ़ के कलाकारों द्वारा जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी शुरुआत दीप जला कर किया गया. इसके बाद गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत हुई. गायक पवन ने प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी … गीत से शुरुआत की. इसके बाद गायक पंकज व गायिका प्रीति सिंह व आरती कुमारी ने भक्ति गीतों की झड़ी लगा दी. देर रात तक लोग भक्ति गीतों लहर में डुबकी लगाते रहे. कार्यक्रम के आयोजन में स्थानीय मुखिया सह मुख्य यजमान अनिल कुमार गुप्ता, पत्नी रीता देवी, मनीष कुमार, संरक्षक सीपी संतन, बलजीत सिंह बेदी, समिति की अध्यक्ष रमा शर्मा, सचिव अरुणा जोशी, कोषाध्यक्ष सरिता देवी, पुजारी अशोक मिश्र, वेद प्रकाश सोबती, राजेंद्र गुप्ता, मनही राजभर, निधि सिंह, कांता सिल्ली, सुषमा पांडेय, सीता देवी, निश्चल सिंह, टीटू शर्मा, लीला गुप्ता सहित कॉलोनी वासी ने सहयोग किया.
