ओके…..विद्यानगर के एक आवास से 30 हजार की चोरी

फोटो फाइल 23आर-आई- चोरो द्वारा बिखेरे गये सामान.रामगढ़. छोटकीमुर्राम निवासी सरयू पंडित के आवास से अपराधियों ने लगभग 25-30 हजार रुपये के बरतन व कपड़ा की चोरी कर ली है. पुलिस ने मामले की जांच की है. भुक्तभोगी सरयू पंडित ने बताया कि वे शादी समारोह में जहानाबाद गये थे. सुबह घर पहुंचा, तो देखा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2015 9:04 PM

फोटो फाइल 23आर-आई- चोरो द्वारा बिखेरे गये सामान.रामगढ़. छोटकीमुर्राम निवासी सरयू पंडित के आवास से अपराधियों ने लगभग 25-30 हजार रुपये के बरतन व कपड़ा की चोरी कर ली है. पुलिस ने मामले की जांच की है. भुक्तभोगी सरयू पंडित ने बताया कि वे शादी समारोह में जहानाबाद गये थे. सुबह घर पहुंचा, तो देखा कि दरवाजा का ताला टूटा हुआ है. सामान इधर-उधर बिखरा हुआ है. नये मकान में गृह प्रवेश के लिए रखा गया कांसा का बर्तन व कपड़े की चोरी हो गयी है. साथ ही पानी नल आदि भी खोल लिया गया है.