आजादी का मान बढ़ाना है

* छावनी परिषद में स्वतंत्रता दिवस समारोह रामगढ़ : स्वाधीनता हमारे पूर्वजों की वजह से मिली है. इसका हमें मान बढ़ाना है. यह बातें ब्रिगेडियर अनिल पांडेय ने छावनी परिषद द्वारा आयोजित स्वाधीनता दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कही. रामगढ़ फुटबाल मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. ब्रिगेडियर पांडेय ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 17, 2013 3:40 AM

* छावनी परिषद में स्वतंत्रता दिवस समारोह

रामगढ़ : स्वाधीनता हमारे पूर्वजों की वजह से मिली है. इसका हमें मान बढ़ाना है. यह बातें ब्रिगेडियर अनिल पांडेय ने छावनी परिषद द्वारा आयोजित स्वाधीनता दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कही. रामगढ़ फुटबाल मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. ब्रिगेडियर पांडेय ने कहा कि स्कूली बच्चे जो कार्यक्रम में शामिल हैं वह पढ़ लिख कर कुछ ऐसा करें कि हमारे शहर राज्य देश का मान बढ़ता जाये.

उन्होंने कहा कि छावनी परिषद जन सुविधाओं को प्रदान करने के लिए तत्पर है. समारोह में मुख्य अधिशासी अधिकारी बीके भाटिया ने कहा कि वे आम जनता के सहयोग से जन सुविधाओं को प्रदान करेंगे. साथ ही श्री भाटिया ने रामगढ़ की जनता को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. स्वाधीनता दिवस समारोह राष्ट्रीय ध्वज छावनी परिषद अध्यक्ष ब्रिगेडियर अनिल पांडेय ने फहराया. राष्ट्रगान छावनी बालिका मध्य विद्यालय के छात्राओं ने गाया.

साथ ही छावनी परिषद संचालित विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने मार्च पास्ट कर ब्रिगेडियर अनिल पांडेय को सलामी दी. समारोह का संचालन ओमप्रकाश चौहान दीपक सिन्हा ने किया. मौके पर परिषद उपाध्यक्ष रविकांत कुशवाहा,वार्ड सदस्य अविनाश कुमार सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, नीलम सिंह, नीलम देवी, निकहत आरा, पंकज प्रसाद तिवारी, कार्यालय अधीक्षक दीपक सिन्हा, एसएन राव, शंकर महतो, ओमप्रकाश चौहान, संजय कुमार, कनीय अभियंता बीडी पांडेय, नीतीन ठाकुर, केएन तिवारी समेत बड़ी संख्या में रामगढ़ की जनता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version