ज्याउद्दीन बने वर्किंग कमेटी सदस्य व ओमप्रकाश जोनल सेक्रेटरी

ज्याउद्दीन बने वर्किंग कमेटी सदस्य व ओमप्रकाश जोनल सेक्रेटरी

By Prabhat Khabar | April 26, 2024 10:08 PM

बरकाकाना. तालकटोरा इंडोर स्टेडियम, नयी दिल्ली में ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के शताब्दी अधिवेशन का प्रतिनिधि सत्र गुरुवार को संपन्न हो गया. इसमें देश से लगभग 1500 प्रतिनिधि तथा तीन हजार सक्रिय सदस्य शामिल थे. इसीआरकेयू की ओर से महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव सहित सौ से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया. इसीआरकेयू के अपर महामंत्री मो ज्याउद्दीन को ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन की वर्किंग कमेटी मेंबर तथा ओपी शर्मा को जोनल सेक्रेटरी मनोनीत किया गया. नव मनोनीत पदाधिकारी शुक्रवार को बरकाकाना जंक्शन पहुंचे. यहां शाखा सचिव महेंद्र प्रसाद महतो के नेतृत्व में रेलकर्मियों ने दोनों का स्वागत किया. शताब्दी अधिवेशन के बारे में मो ज्याउद्दीन ने बताया कि अधिवेशन में निर्णय लिया गया कि यदि नौजवान रेलकर्मियों व अन्य सरकारी कर्मचारियों के लिए परिभाषित तथा गारंटेड पेंशन में प्रदत लाभ व सुविधाएं बहाल नहीं की जायेंगी, तो हड़ताल को टाला नहीं जा सकता है. शताब्दी अधिवेशन के प्रतिनिधि सत्र में रेलकर्मियों के 40 प्रमुख मांग पत्र सहित कुल नौ प्रस्तावों पर विचार -विमर्श के बाद पारित किया गया. उन्होंने सदस्यों को अगस्त में होने वाले यूनियन की मान्यता प्राप्त करने के लिए होने वाले चुनाव की तैयारी में जुट जाने का आह्वान करते हुए कहा कि इसीआरकेयू रेलकर्मियों की विभिन्न समस्याओं के समाधान व बेहतर बुनियादी सुविधाओं को उपलब्ध कराने की लड़ाई लड़ता रहा है और आगे भी संघर्ष जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध है. मौके पर अध्यक्ष पीके गांगुली, डीके मौइत्रा, प्रणव किशोर, सुजीत कुमार, डीके नायक, ईश्वर, आरके कुमार, विक्रम कुमार, मुकेश लाल, अमित कुमार, देवव्रत, राजेश महतो, राजकुमार मुर्मू, संदीप, चंद्रदेव, कमाल अशरफ, रामचंद्र प्रसाद उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version