अधिवक्ताओं ने लिया अनुमंडल दंडाधिकारी के न्यायालय में कार्य नहीं करने का निर्णय

न्यायालय में कार्य नहीं करने का निर्णय

By Prabhat Khabar | April 25, 2024 10:50 PM

प्रतिनिधि, रामगढ़ रामगढ़ अनुमंडल दंडाधिकारी आशीष गंगवार के न्यायालय में मुकदमों की सुनवाई के समय बुधवार को एक मुकदमे में बहस के दौरान अनुमंडल दंडाधिकारी ने संघ के वरीय अधिवक्ता रंजन कुमार सिन्हा को अपशब्द कहा था. इसके बाद तत्काल अधिवक्ताओं ने न्यायालय में न्यायिक कार्य को बंद कर दिया. इस संबंध में जिला अधिवक्ता संघ, रामगढ़ की आम सभा आयोजित करने का निर्णय लिया गया. गुरुवार को जिला अधिवक्ता संघ के परिसर में संघ के महासचिव सीताराम ने आम सभा की. इसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल ने की. उन्होंने अधिवक्ताओं से कहा कि अनुमंडल दंडाधिकारी के यहां न्यायिक कार्यों के निष्पादन के दौरान एक मुकदमे में बहस के दौरान न्यायालय में उपस्थित लगभग 25-30 अधिवक्ताओं के समक्ष अनुमंडल दंडाधिकारी ने संघ के वरीय अधिवक्ता रंजन कुमार सिन्हा को इंगित करते हुए अपशब्दों का उपयोग कर अपमानित किया है. इससे संघ के सभी अधिवक्ता काफी आहत हैं. इसके पूर्व भी जब से श्री गंगवार अनुमंडल दंडाधिकारी के रूप में न्यायालय का कार्य कर रहे हैं, तब से रोजाना अधिवक्ता के साथ अपशब्दों का इस्तेमाल करते रहते हैं, लेकिन अधिवक्ताओं ने यह सोच कर कभी विरोध नहीं किया कि धीरे-धीरे सब कुछ ठीक हो जायेगा. इसके बाद यह निर्णय लिया गया कि जब तक आशीष गंगवार अनुमंडल दंडाधिकारी द्वारा अधिवक्ताओं के साथ किये गये व्यवहार के लिए लिखित रूप से माफी नहीं मांगेंगे, तब तक जिला अधिवक्ता संघ, रामगढ़ के अधिवक्ता उनके न्यायालय में न्यायिक कार्य में भाग नहीं लेगा. आम सभा को संघ के महासचिव सीताराम, वरीय अधिवक्ता रंजन कुमार सिन्हा, अरविंद कुमार ने भी संबोधित किया. इस घटना की जानकारी उपायुक्त, मुख्य सचिव, राज्य के मुख्यमंत्री, राज्यपाल, केंद्र सरकार के गृहमंत्री, प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, स्टेट बर काउंसिल, बार काउंसिल अॉफ इंडिया सभी को भी दी जायेगी. मौके पर ऋषि महतो, सीताराम, रंजन कुमार सिन्हा, अरविंद कुमार, बंशीधर गोप, चंद्रिका सिंह, संजीव, अनुज सिंह, दीपक रंजन, राजेंद्र महतो, राजेंद्र साहू, शंभुनाथ महतो, जगत महतो, मदन शर्मा, मोइन आरफी, सुनील शर्मा, जगत महतो, लालमोहन महतो, झलक देव महतो, हरकनाथ महतो, राजू महतो, सुबोध पांडे, नौशाद अहमद, पंचम महतो उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version