सयाल से लेकर बड़कागांव तक कार्यकर्ताओं ने लगाया दम
26बीएचयू-12-जनसंपर्क करते लोग.सयाल में झामुमो की बैठक, बड़कागांव में जनसंपर्क.उरीमारी.विधानसभा चुनाव को लेकर झामुमो कार्यकर्ताओं ने सयाल से लेकर बड़कागांव प्रखंड के विभिन्न गांवों तक अपना जोर प्रत्याशी संजीव बेदिया के लिए लगा दिया है. सयाल में सयाल उत्तरी व दक्षिणी पंचायत के कार्यकर्ताओं की बैठक कैंटीन घर में जयराम सिंह की अध्यक्षता में हुई. […]
26बीएचयू-12-जनसंपर्क करते लोग.सयाल में झामुमो की बैठक, बड़कागांव में जनसंपर्क.उरीमारी.विधानसभा चुनाव को लेकर झामुमो कार्यकर्ताओं ने सयाल से लेकर बड़कागांव प्रखंड के विभिन्न गांवों तक अपना जोर प्रत्याशी संजीव बेदिया के लिए लगा दिया है. सयाल में सयाल उत्तरी व दक्षिणी पंचायत के कार्यकर्ताओं की बैठक कैंटीन घर में जयराम सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में दोनों पंचायतों के बूथ कमेटी को अंतिम रूप दिया गया. कहा गया कि प्रत्येक बूथ पर झामुमो लीड दिलाने के लिए कार्यकर्ता अभी से घर-घर जाकर लोगों को गोलबंद करने का काम करें. सयाल के बैठक में काली करमाली, उदय मेहता, धु्रव सिंह, जैकी टोप्पो, कामेश्वर भोक्ता, मदन पासवान, संजय सोरेन, जुगल मांझी, मो जसीम, रंजीत मेहता, कृष्णा, रमेश, मिथिलेश, अशोक उपस्थित थे. इधर, बड़कागांव के जुगरा में प्रत्याशी संजीव बेदिया ने हेमंत भुइयां, मुकेश तुरी, शंकर साव, दीपन साव, शिकारी टुडू, बसंत ठाकुर, नंदकिशोर भुइयां, राकेश मिश्रा, प्रभात साव, रफीक अंसारी, सैफुल्लाह अंसारी, नंदकिशोर के साथ जन संपर्क किया. उन्होंने कहा कि इस बार हेमंत के नेतृत्व में झारखंड में स्थायी सरकार बननी तय है. इसमें बड़कागांव की भूमिका अहम होने जा रही है. दूसरी ओर, गहन टुडू, बहादुर मांझी, जितेंद्र बेदिया, मोहन सोरेन, परमेश्वर सोरेन, भादो करमाली, संजय करमाली, सोनाराम ने भी उरीमारी व पोटंगा क्षेत्र में अभियान चलाकर संजीव को जिताने की अपील की.
