प्रबंधन से वाहनों का पास निर्गत करने की मांग का निर्णय
जय भारत समानता पार्टी की बैठक में कई बातों पर चर्चाप्रतिनिधि, रामगढ़कोठार स्थित किसान भवन में सोमवार को जय भारत समानता पार्टी की बैठक हुई. अध्यक्षता दशरथ चौधरी व संचालन सुखदेव मुंडा ने किया. बैठक में पुनदाग टॉल प्लाजा पर चर्चा की गयी. निर्णय लिया गया कि टॉल प्लाजा में निजी वाहन व व्यावसायिक वाहनों […]
जय भारत समानता पार्टी की बैठक में कई बातों पर चर्चाप्रतिनिधि, रामगढ़कोठार स्थित किसान भवन में सोमवार को जय भारत समानता पार्टी की बैठक हुई. अध्यक्षता दशरथ चौधरी व संचालन सुखदेव मुंडा ने किया. बैठक में पुनदाग टॉल प्लाजा पर चर्चा की गयी. निर्णय लिया गया कि टॉल प्लाजा में निजी वाहन व व्यावसायिक वाहनों का पास निर्गत कराने के लिए प्रबंधन से मांग की जायेगी. इस प्लाजा में आवश्यकता से अधिक टोल टैक्स की वसूली की जा रही है. साथ ही प्लाजा में कार्यरत कामगारों के लिए वेतन, पीएफ सहित अन्य मांगों को लेकर आंदोलन करने पर चर्चा की गयी. बैठक में फिरोज अंसारी, राजेंद्र महतो, विगेंद्र महतो, महेश कुमार महतो, जुगेश्वर मुंडा, सुरेंद्र महतो, निर्मल मुंडा, सुरेंद्र मंुडा, प्रताप सिंह, देवानी महतो, राज केसरी, अनिल पटेल, सीताराम महतो, योगेंद्र महतो, कृष्णा महतो, मुरली महतो आदि उपस्थित थे.
