लीड)ओके….फ्लैग-कनकी में लगा प्रशासन आपके द्वार, समस्याएं सुनी गयी

हेडिंग-विकास कार्यों का निष्पादन हुआ फोटो 20गिद्दी4,5-कार्यक्रम में अपनी बात रखते भू-अर्जन पदाधिकारी व लगान रसीद काटते अंचल कर्मचारी गिद्दी(हजारीबाग). कनकी गांव में बुधवार को प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिला भू-अर्जन पदाधिकारी बंका राम ने लोगों को योजनाओं की जानकारी दी. कहा कि विकास कार्यों का निष्पादन करने के लिए इसका […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 20, 2014 10:00 PM

हेडिंग-विकास कार्यों का निष्पादन हुआ फोटो 20गिद्दी4,5-कार्यक्रम में अपनी बात रखते भू-अर्जन पदाधिकारी व लगान रसीद काटते अंचल कर्मचारी गिद्दी(हजारीबाग). कनकी गांव में बुधवार को प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिला भू-अर्जन पदाधिकारी बंका राम ने लोगों को योजनाओं की जानकारी दी. कहा कि विकास कार्यों का निष्पादन करने के लिए इसका आयोजन किया जाता है. जनता की समस्याएं दूर करने के लिए जिला प्रशासन गंभीर है. लोगों को इसके लिए सहयोग करने की जरूरत है. डाड़ी बीडीओ सुधीर प्रकाश ने कहा कि हर महीने किसी न किसी पंचायत में प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम किया जाता है. जनता की समस्याएं इससे निश्चित रूप से कुछ हद तक दूर होगी. विधायक प्रतिनिधि लखनलाल महतो ने प्रशासन से प्रखंड में नि:शक्त शिविर लगाने तथा हाथियों के झुंड से डाड़ी प्रखंड क्षेत्र में ग्रामीणों के हुए नुकसान का मुआवजा देने की मांग की. मुखिया पूनम देवी व पंसस लक्ष्मी देवी ने कहा कि मनरेगाकर्मियों को पैसा समय पर नहीं मिल रहा है. जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने कहा कि हाथियों ने जिन लोगों का नुकसान पहुंचाया है, उन्हें मुआवजा दिलाया जायेगा. कई ग्रामीणों ने पंचायत की समस्याओं को लिखित रूप से प्रखंड के अधिकारियों को दिया. कई लोगों के इंदिरा आवास, समाजिक सुरक्षा पेंशन, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन सहित अन्य योजनाओं का निष्पादन किया गया. प्रदर्शनी लगायी गयी : कार्यक्रम में आंगनबाड़ी केंद्र की ओर से पोषाहार की प्रदर्शनी लगायी गयी. कई ग्रामीणों ने जनता दरबार में नि:शुल्क दवा भी ली. डॉ जीतेंद्र महली ने कहा कि डाड़ी प्रखंड में कहीं भी मलेरिया का प्रकोप नहीं है. ब्लीचिंग पाउडर आदि का छिड़काव किया गया है. कार्यक्रम में बीसीओ मुकेश कुमार सिन्हा, बीपीओ मो एकराम हुसैन, जीपीएस आशीष कुमार पांडा, डॉ अमरकांत सिन्हा, मुखिया पूनम देवी, पंसस लक्ष्मी देवी, प्रखंड के कर्मचारी रामानंद भक्त, विजय टुटी, राजकुमार सिंह, कुलदीप राम, राजेश प्रसाद, अनुज पांडेय, गोपी, सुरेश महली, अफसर परवीन, पंचायत सेवक प्रभुनारायण सिंह, जनसेवक मोइन अंसारी, तूफानी राम, प्रमोद महतो, सेवालाल महतो, हीरा प्रसाद यादव, अनिल महतो, द्वारिका सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version