पेंशन की संचिकाओं को तैयार करें
बीडीओ ने बैठक की समाचार का फोटो फाइल 7पीटीआर-डी में बैठक में शामिल बीडीओ व अन्यपतरातू. प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ कुमार अभिनव स्वरूप की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में जानकारी दी गयी कि नौ अगस्त को रामगढ़ में नवनिर्मित समाहरणालय भवन का उदघाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा किया जायेगा. इसे लेकर बीडीओ ने इंदिरा […]
बीडीओ ने बैठक की समाचार का फोटो फाइल 7पीटीआर-डी में बैठक में शामिल बीडीओ व अन्यपतरातू. प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ कुमार अभिनव स्वरूप की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में जानकारी दी गयी कि नौ अगस्त को रामगढ़ में नवनिर्मित समाहरणालय भवन का उदघाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा किया जायेगा. इसे लेकर बीडीओ ने इंदिरा आवास, मनरेगा की स्वीकृत योजनाओं, केसीसी, वृद्धा पेंशन, पारिवारिक लाभ पेंशन की संचिकाओं को तैयार कर प्रस्तुुत करने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि नौ अगस्त को समाहरणालय भवन के उदघाटन के बाद लाभुकों के बीच इंदिरा आवास, वृद्धा पेंशन, केसीसी आदि का वितरण किया जायेगा. इसके लिए प्रखंड कार्यालय द्वारा तैयारी पूरी कर ली गयी है. बैठक में ब्लॉक प्रमुख फोचवा देवी, जेइ एके दास, योगेंद्र नारायण पांडेय, एलइओ पुष्पा कुमारी, आनंद कुमार, बीपीओ प्रदीप राम, जितेंद्र कुमार, ईश्वरी प्रसाद मेहता, बदरु दोजा, हरिचरण महतो, अजीत सिंह, उमेश कुमार आदि उपस्थित थे.
