वर्तमान सरकार हर मोरचे पर विफल

विस घेराव को लेकर भाजपाइयों की बैठकफोटो- 3 कुजू एच- बैठक में उपस्थित जिलाध्यक्ष व अन्य.मांडू. भाजपा ने पांच अगस्त विस घेराव कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये रविवार को प्रखंड महामंत्री मनोहर गुप्ता की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार गुप्ता, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रंजीत कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2014 10:00 PM

विस घेराव को लेकर भाजपाइयों की बैठकफोटो- 3 कुजू एच- बैठक में उपस्थित जिलाध्यक्ष व अन्य.मांडू. भाजपा ने पांच अगस्त विस घेराव कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये रविवार को प्रखंड महामंत्री मनोहर गुप्ता की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार गुप्ता, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रंजीत कुमार सिन्हा उपस्थित थे. बैठक में कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान सरकार हर मोरचे पर विफल रही है. प्रदेश में विधि व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है. पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल कायम है. बैठक में प्रो प्रदीप सिन्हा, अमित गुप्ता, खेमलाल साव, पवन कुमार, रामनाथ रजक, गौतम गुप्ता, अजीत कुमार, मुकेश कुामर, राजेश्वर प्रसाद, अरविंद पांडेय, बंटी कुमार समेत काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता शामिल थे. इधर,जिला अध्यक्ष श्री गुप्ता के नेतृत्व में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मांडूडीह, मांडू चटी, पुंडी व हेसागढ़ा आदि पंचायतों के गांवों का दौरा लोगों से घेराव कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की.