कुजू में हाथियों का प्रकोप, रेंजर व टीम ने चलाया तलाशी अभियान

चैनपुर : कुजू वन क्षेत्र पदाधिकारी केदार राम ने हाथी भगाओ टीम को लेकर मंगलवार की रात्रि बड़गांव पंचायत के कारीमाटी उरांव टोला पहुंचे. श्री राम द्वारा हाथी भगाओ टीम से हाथियों का लोकेशन की जानकारी लिया. टीम द्वारा कई जगह पर हाथियों की झुंड की खोजबीन की गयी, लेकिन सफलता नहीं मिली. बताया जाता […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 31, 2019 6:00 PM

चैनपुर : कुजू वन क्षेत्र पदाधिकारी केदार राम ने हाथी भगाओ टीम को लेकर मंगलवार की रात्रि बड़गांव पंचायत के कारीमाटी उरांव टोला पहुंचे. श्री राम द्वारा हाथी भगाओ टीम से हाथियों का लोकेशन की जानकारी लिया.

टीम द्वारा कई जगह पर हाथियों की झुंड की खोजबीन की गयी, लेकिन सफलता नहीं मिली. बताया जाता है कि पिछले एक-दो सप्ताह से हाथियों के झुंड पूरे क्षेत्र में उत्पात मचाये हुए हैं. हाथियों द्वारा दर्जनों किसानों के फसलों को रौंद दिया गया था. जबकि कई घरों व चहारदीवारी को भी ध्वस्त किया है.

ग्रामीणों की शिकायत पर मंगलवार रात रेंजर श्री राम बड़गांव पहुंचे थे. हालांकि हाथियों की झुंड नहीं मिलने पर वापस लौट गए. हाथी भगाओ दल अपने साथ लाउडस्पीकर, टॉर्च, मसाल, पटाखा आदि समान लेकर आये थे. मौके पर वनपाल प्रभात कुमार, वनरक्षी अजीत कुमार, पवन कुमार अग्रवाल, रंजीत कुशवाहा सहित हाथी भगाओ दल शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version