झारखंड : रजरप्‍पा में रामनवमी जुलूस पर पथराव, CO किरण सोरेंग का सिर फटा, माहौल तनावपूर्ण

दुलमी : रजरप्पा थाना क्षेत्र के सिकनी गांव में रामनवमी जुलूस में पथराव की खबर आ रही है. इस पथराव में सीओ किरण सोरेंग घायल हो गये हैं. उनके सिर में पत्‍थर से चोट लगी है. भारी संख्‍या में पुलिस बल को तैनात कर स्थिति को नियंत्रण में लेने का प्रयास किया जा रहा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2019 6:17 PM

दुलमी : रजरप्पा थाना क्षेत्र के सिकनी गांव में रामनवमी जुलूस में पथराव की खबर आ रही है. इस पथराव में सीओ किरण सोरेंग घायल हो गये हैं. उनके सिर में पत्‍थर से चोट लगी है. भारी संख्‍या में पुलिस बल को तैनात कर स्थिति को नियंत्रण में लेने का प्रयास किया जा रहा है. पूरे गांव में माहौल तनावपूर्ण हो गया है.

एसडीओ अनंत कुमार, एसडीपीओ आर पी किशोर, थाना प्रभारी कमलेश पासवान सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ घटनास्‍थल पर मौजूद हैं. पुलिस के अधिकारी स्‍थानीय लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं.

बताया जा रहा है कि रामनवमी जुलूस के दौरान सिकनी गांव में छत के ऊपर से जुलूस में शामिल लोगों पर पथराव किया गया है. इस पथराव में जुलूस में शामिल कई लोग घायल हुए हैं. घायलों को अस्‍पताल पहुंचाया गया है. शाम 4:30 बजे से रामनवमी जुलूस रुका हुआ है.