रामगढ़ में ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाने के लिए भागीदारी निभायें : उपायुक्त

चितरपुर : प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय, चितरपुर में शनिवार को प्रभात खबर ने वोट करें, देश गढ़ें मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में रामगढ़ उपायुक्त राजेश्वरी बी, डीडीसी संजय सिन्हा, एसडीपीओ राधा प्रेम किशोर, बीडीओ हुलास महतो, सीओ कुंवर सिंह पहान व इंस्पेक्टर कमलेश पासवान शामिल हुए. कार्यक्रम का संचालन प्रभात खबर के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 7, 2019 12:52 AM

चितरपुर : प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय, चितरपुर में शनिवार को प्रभात खबर ने वोट करें, देश गढ़ें मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में रामगढ़ उपायुक्त राजेश्वरी बी, डीडीसी संजय सिन्हा, एसडीपीओ राधा प्रेम किशोर, बीडीओ हुलास महतो, सीओ कुंवर सिंह पहान व इंस्पेक्टर कमलेश पासवान शामिल हुए.

कार्यक्रम का संचालन प्रभात खबर के सुरेंद्र कुमार व शंकर पोद्दार ने किया. वक्ताओं ने लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में वृद्धि पर लोगों को जागरूक किया. उपायुक्त ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में अधिक से अधिक लोग अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें. लोगों को लगता है कि कोई भी नेता चुन कर आता है, तो क्या फर्क पड़ता है. बहुत लोग चुनाव के दिन भय से बाहर नहीं निकलते हैं. जहां के लोग डर से बाहर नहीं निकल पाते हैं, वैसे गांवों व जगहों को चुनाव आयोग द्वारा चिह्नित किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि सभी बूथों में मतदाताओं की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जायेगा. लोकतंत्र प्रणाली में हमें जितना अधिकार मिला है, उसमें सबसे बड़ा अधिकार मतदान का होता है. रामगढ़ जिला में 90 फीसदी मतदान कर एक नया ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाने में भागीदारी निभाये. उपायुक्त सहित अधिकारियों ने प्रभात खबर के वोट करें, देश गढ़ें मुहिम की सराहना की.
इस तरह के आयोजन से निश्चित तौर पर मतदान प्रतिशत में वृद्धि होती है. प्रखंड कार्यालय के कमल साव, विक्की नायक व अमिताभ गौरव ने लोगों को इवीएम एवं वीवी पैट मशीन की जानकारी दी. मौके पर अनिल कुमार महतो, सुमित सिन्हा, राजकुमार साव, किरण वर्मा, छवि पोद्दार, राजेश साव, मदन सिंह, रामवचन राम, प्रवीण, राज कुमार पोद्दार, प्रकाश दीप पटवा, इरशाद अहमद, खुर्शीद अहमद, परवेज अहमद, विक्रांत, विद्वनाथ, अवधेश कुमार, राजेश कुमार, सुनीता देवी, मीना देवी, गौतम पोद्दार, रीना वर्मा माैजूद थे.

Next Article

Exit mobile version