रामगढ़ : चितरपुर में धार्मिक स्थल में तोड़फोड़

चितरपुर (रामगढ़) : रामगढ़ जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र अंतर्गत चितरपुर के पटेल नगर स्थित धार्मिक स्थल में मंगलवार रात असामाजिक तत्वों ने पथराव व तोड़-फोड़ की. पथराव के कारण धार्मिक स्थल की दीवार क्षतिग्रस्त हो गयी.... घटना की जानकारी बुधवार सुबह जब ग्रामीणों को हुई तो उक्त धार्मिक स्थल में सैंकड़ों लोग जुट गये. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2018 7:02 AM

चितरपुर (रामगढ़) : रामगढ़ जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र अंतर्गत चितरपुर के पटेल नगर स्थित धार्मिक स्थल में मंगलवार रात असामाजिक तत्वों ने पथराव व तोड़-फोड़ की. पथराव के कारण धार्मिक स्थल की दीवार क्षतिग्रस्त हो गयी.

घटना की जानकारी बुधवार सुबह जब ग्रामीणों को हुई तो उक्त धार्मिक स्थल में सैंकड़ों लोग जुट गये. आक्रोशित लोगों ने विरोध जताते हुए कहा कि दोषियों को चिह्नित कर दंडित किया जायेगा. एसडीओ अनंत कुमार,एसडीपीओ आरपी किशोर समेत अन्य पदाधिकारियों ने आश्वासन देकर आक्रोशित लोगों को शांत कराया. सीओ ने कहा कि घटना की जांच करायी जायेगी. फिलहाल दो चौकीदार की वहां प्रतिनियुक्ति की गयी है.

ग्रामीणों ने कहा कि कुछ माह पहले भी उक्त स्थल में तोड़फोड़ की गयी थी. साथ ही कहा कि धार्मिक स्थल के पास स्थित गैरमजरूआ व वन भूमि पर कुछ लोग अवैध कब्जा कर रहे हैं. पदाधिकारियों ने कहा कि वैसे लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई की जायेगी. इस मामले को लेकर 23 अगस्त को रजरप्पा थाना में बैठक भी होगी.