रामगढ़ में चल रहा था नशे का कारोबार, नशीली इंजेक्शन बेचनेवाला गिरफ्तार

रामगढ़ : रामगढ़ पुलिस को सूचना मिली थी कि गोलपार, रामगढ़ के हसन मेडिकल हॉल से कुछ युवक नशा का इंजेक्शन खरीद कर इसे बेचने का काम करते हैं. इस सूचना पर एसपी के निर्देश पर टीम का गठन किया गया.... उक्त बातें डीएसपी मुख्यालय विरेंद्र कुमार चौधरी ने रविवार को रामगढ़ थाना परिसर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2017 1:58 AM

रामगढ़ : रामगढ़ पुलिस को सूचना मिली थी कि गोलपार, रामगढ़ के हसन मेडिकल हॉल से कुछ युवक नशा का इंजेक्शन खरीद कर इसे बेचने का काम करते हैं. इस सूचना पर एसपी के निर्देश पर टीम का गठन किया गया.

उक्त बातें डीएसपी मुख्यालय विरेंद्र कुमार चौधरी ने रविवार को रामगढ़ थाना परिसर में पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि टीम ने छापामारी कर गोलपार पुरनी मंडप निवासी राकेश यादव को पकड़ा. युवक राकेश यादव के घर से पेनटोलैब की 80 शीशी बरामद की गयी.

पुलिस ने दवा के भंडारण अथवा बेचने से संबंधी कागजात की मांग की, लेकिन इसे प्रस्तुत नहीं किया. राकेश ने कई अन्य युवकों को भी इस धंधे में शामिल होने की बात बतायी. टीम में सअनि विजय कुमार सिंह, हवलदार बिजू, फूलचंद, ओम शरण, गृहरक्षक चालक मुंशी ठाकुर शामिल थे.