रामगढ़ सड़क हादसा : शनिवार को रांची पहुंचेंगे मृत युवकों के पिता
रामगढ़ : रामगढ़ में सड़क दुर्घटना में दो भाइयों की मौत के बाद पूरा परिवार सदमे में है. सड़क दुर्घटना में मृत रविशंकर और अविनाश के पिता अरुण कुमार झा को जैसी ही इस बात की सूचना मिली. वह काठमांडू से रांची के लिए रवाना हो गये.वह काठमांडू से बीरगंज पहुंचे और वहां से निजी […]
रामगढ़ : रामगढ़ में सड़क दुर्घटना में दो भाइयों की मौत के बाद पूरा परिवार सदमे में है. सड़क दुर्घटना में मृत रविशंकर और अविनाश के पिता अरुण कुमार झा को जैसी ही इस बात की सूचना मिली. वह काठमांडू से रांची के लिए रवाना हो गये.वह काठमांडू से बीरगंज पहुंचे और वहां से निजी वाहन के द्वारा रांची शनिवार को सुबह पहुंचेंगे. इसके बाद ही तय हो पायेगा की उनका अंतिम संस्कार कहां होगा.
प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों का अंतिम संस्कार रांची में ही कर दिया जाएगा. पूरी घटना क्रम में उनके पिता यहां नहीं थे. प्रातः 7:00 बजे के करीब पुलिस के द्वारा यह सूचना दी गयी कि रविशंकर व अविनाश का एक्सीडेंट हो गया है. आप लोग रामगढ़ चले आइए, जिसके बाद अरुण झा के पड़ोसी रघुनाथ झा, मनोज कुमार गुप्ता, विकास कुमार अनिल कुमार और बड़ी बहन ज्योति निजी वाहन से रामगढ़ गये. रामगढ़ पहुंचने के बाद ज्योति को सदर अस्पताल में मौसी के पास रख दिया गया और अन्य लोग घटनास्थल पर गए.
वहां से वे लोग पोस्टमार्टम हाउस गए, जहां पोस्टमार्टम होने के बाद उनके उनके शव को लेकर बहन को लेते हुए घर के लिए रवाना हो गए. उधर इस घटना की सूचना मिलने के बाद पड़ोसियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. मालूम कि परिवार में कोई बड़े सदस्य नहीं थे.गौरतलब है कि जैसे ही सड़क दुर्घटना में रविशंकर और अविनाश की मौत की सूचना के बाद रांची स्थित मोहल्ले में मातम का माहौल है. इस घटना के बाद से मां – बहन का बुरा हाल है. झारखंड मिथिला मंच ने इस पूरी घटना पर शोक प्रकट किया है मंच के संतोष कुमार झा ने कहा कि रांची -जयनगर ट्रेन नहीं चलने के कारण दरभंगा व अन्य जगह पर जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
क्या जयनगर ट्रेन का नहीं चलना है हादसे की वजह
इन लोगों की मौत का कारण जयनगर ट्रेन नहीं चलना भी था, क्योंकि क्योंकि ट्रेन में आरक्षण नहीं मिल पा रहा है. जिसकी वजह से उन लोगों ने सड़क मार्ग जाने से निर्णय लिया होगा. झा ने रेल मंत्रालय से अविलंब इस ट्रेन को चलवाने की मांग की है. ताकि दोबारा कोई इस तरह की घटना ना हो. उन्होंने कहा कि इस ट्रेन के नहीं चलने से यहां के लोग काफी परेशान हो गए हैं. वही मधुबनी – दरभंगा सहित अन्य जगह से आने वाले लोग भी उतना ही परेशान हैं.
गौरतलब है कि आज सुबह रांची के दो युवकों की मौत हो गयी. उनकी चचेरी बहन भी घायल हो गयी. तीनों बाइक से रांची से दरभंगा जा रहे थे. इसी क्रम में रामगढ़ में एक ट्रक ने इन्हें अपनी चपेट में ले लिया. बहन और एक भाई छिटक कर दूर जा गिरे, जबकि एक युवक को बाइक के साथ ट्रक करीब 100 मीटर तक घसीटते हुए ले गया.
