वर्कशॉप से मोटर पंप की चोरी

कुजू : सीसीएल कुजू क्षेत्र की तोपा परियोजना के एनम वर्कशॉप से शनिवार की रात चोरों ने मोटर पंप की चोरी कर ली. तोपा सुरक्षा प्रभारी ने कुजू ओपी में लिखित सूचना दी है. आवेदन में उन्होंने कहा है कि बीती रात चोरों ने चहारदीवारी फांद कर वर्कशॉप के अंदर घुस गये. इस दौरान चोरों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2017 1:05 PM
कुजू : सीसीएल कुजू क्षेत्र की तोपा परियोजना के एनम वर्कशॉप से शनिवार की रात चोरों ने मोटर पंप की चोरी कर ली. तोपा सुरक्षा प्रभारी ने कुजू ओपी में लिखित सूचना दी है. आवेदन में उन्होंने कहा है कि बीती रात चोरों ने चहारदीवारी फांद कर वर्कशॉप के अंदर घुस गये. इस दौरान चोरों ने सुरक्षा प्रहरी को हथियार के बल पर कब्जे में कर मोटर पंप की चोरी कर ली. इसकी कीमत 40 हजार बतायी गयी है.