राज्यसभा चुनाव : आंकड़ों की बाजीगरी में जुटी कांग्रेस, 26 मार्च को है चुनाव

झारखंड में राज्यसभा की दो सीटों पर होनेवाले चुनाव को लेकर काउंटडाउन शुरू हो गया है. तीन दिन बाद 26 मार्च को चुनाव होनेवाला है. इधर कांग्रेस अंतिम समय में आंकड़ों की बाजीगरी में जुट गयी है.

By Pritish Sahay | March 22, 2020 11:43 PM

रांची : झारखंड में राज्यसभा की दो सीटों पर होनेवाले चुनाव को लेकर काउंटडाउन शुरू हो गया है. तीन दिन बाद 26 मार्च को चुनाव होनेवाला है. इधर कांग्रेस अंतिम समय में आंकड़ों की बाजीगरी में जुट गयी है. राज्यसभा चुनाव को लेकर झारखंड में कांग्रेस के पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये पीएल पुनिया व प्रभारी आरपीएन सिंह 23 मार्च को रांची पहुंच रहे हैं.

  • कांग्रेस पर्यवेक्षक पीएल पुनिया व प्रभारी आरपीएन सिंह आज आयेंगे, विधायकों संग करेंगे रायशुमारी

नेताद्वय विधायकों के साथ रायशुमारी करेंगे. साथ ही घटक दलों के नेताओं से बातचीत कर रणनीति बनायेंगे. कांग्रेस प्रत्याशी शहजादा अनवर के पक्ष में आंकड़े पर्याप्त नहीं हैं. इधर झामुमो उम्मीदवार शिबू सोरेन का राज्यसभा जाना तय है. उन्हें जीत के लिए 28 वोट की जरूरत है, जबकि झामुमो के 29 विधायक हैं. भाजपा उम्मीदवार दीपक प्रकाश के पक्ष में जीत के आंकड़े नजर आ रहे हैं.

दूसरी सीट पर जीत के लिए उन्हें 27 वोट की जरूरत पड़ेगी, जबकि भाजपा के पास बाबूलाल मरांडी को मिला कर 26 वोट हैं. आजसू के दो वोट मिला देने से आंकड़े 28 हो जाते हैं. इधर निर्दलीय विधायक अमित यादव ने भी भाजपा प्रत्याशी दीपक प्रकाश का प्रस्तावक बन कर अपनी इच्छा जता दी है. कांग्रेस के पास प्रदीप यादव व बंधु तिर्की को मिला कर कुल 18 विधायक हैं. झामुमो का एक वोट भी कांग्रेस प्रत्याशी को मिल सकता है. माले विधायक का एक वोट भी कांग्रेस प्रत्याशी को मिलेगा. इसकी घोषणा पार्टी ने की है. इसके बावजूद जीत के आंकड़े से कांग्रेस दूर है.

Next Article

Exit mobile version