झारखंड बजट: गुणवत्तायुक्त शिक्षा और स्वास्थ्य में सबका ख्याल

झारखंड सरकार ने बजट में गुणवत्ता युक्त शिक्षा व सबको स्वास्थ्य सुविधा देने पर जोर दिया है. बजट में शिक्षा के क्षेत्र में छात्रवृत्ति योजना का विस्तार किया गया है. राज्य में अब कक्षा एक से 12वीं तक के सभी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी जायेगी.

By Pritish Sahay | March 4, 2020 6:43 AM

झारखंड सरकार ने बजट में गुणवत्ता युक्त शिक्षा व सबको स्वास्थ्य सुविधा देने पर जोर दिया है. बजट में शिक्षा के क्षेत्र में छात्रवृत्ति योजना का विस्तार किया गया है. राज्य में अब कक्षा एक से 12वीं तक के सभी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी जायेगी. झारखंड में अब तक सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति नहीं मिलती थी.

सरकार ने स्कूली शिक्षा को और सुदृढ़ करने के लिए प्रत्येक जिला मुख्यालय के एक स्कूल को मॉडल स्कूल के रूप में विकसित करने की घोषणा की है. उच्च शिक्षा में छात्राओं को मुफ्त तकनीकी शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता दी जायेगी. झारखंड में जनजातीय विश्वविद्यालय व झारखंड ओपेन यूनिवर्सिटी खोले जायेंगे. बजट में कौशल विकास के क्षेत्र में कोई खास प्रावधान नहीं किया गया है. बजट में नये कॉलेज खोलने की घोषणा नहीं की गयी है.

सरकार ने पर्यटन के क्षेत्र में आगामी वित्तीय वर्ष में 50 हजार रोजगार/स्वरोजगार सृजित करने का लक्ष्य रखा गया है. सरकार ने पर्यटन विभाग के बजट में पिछली सरकार की योजनाओं को जारी रखने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना व कैलाश मानसरोवर तीर्थ यात्रा योजना जारी रहेगी. बजट में रांची के हटिया डैम के पास स्थित पार्क को जनजातीय थीम पार्क के रूप में विकसित करने की घोषणा की गयी है.

Next Article

Exit mobile version