भाजपा के झारखंड प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ने बिहार में किया चुनाव प्रचार

भाजपा के झारखंड प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ने बिहार में किया चुनाव प्रचार

By Akarsh Aniket | November 1, 2025 9:15 PM

विश्रामपुर. भाजपा के झारखंड प्रदेश कार्य समिति सदस्य डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी उर्फ मुन्ना चंद्रवंशी विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार के दौरे पर है. इस क्रम में उन्होंने कई केंद्रीय मंत्रियों के साथ मंच साझा किया. एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में कई विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया. इसके अलावा डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी समाज के लोगों से मिल कर एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने का अपील भी कर रहे हैं.डॉ ईश्वर सागर अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं.जहां-जहां चंद्रवंशी समाज का गढ़ है वहां जाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरुक भी कर रहे हैं.शनिवार को उन्होंने जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र में एनडीए प्रत्याशी चंदेश्वर प्रसाद के समर्थन केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर के साथ जनसंपर्क चलाया.घोषी विधानसभा क्षेत्र में भी आज ही एनडीए प्रत्यासी ऋतुराज कुमार के पक्ष में चुनावी जनसभा को भी संबोधित किया.श्री चंद्रवंशी ने कहा कि जात पात से ऊपर उठकर बिहार के विकास के लिए मतदान करने की जरूरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है