कार्यकर्ताओं ने वित्त मंत्री का किया स्वागत

कार्यकर्ताओं ने वित्त मंत्री का किया स्वागत

By Akarsh Aniket | October 30, 2025 8:12 PM

हरिहरगंज. वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर गुरुवार को हरिहरगंज पहुंचे. इस दौरान पुरानी बस स्टैंड सिनेमा मोड़ के पास राजद कार्यकर्ताओं ने मंत्री का स्वागत किया. मंत्री ने कहा कि हरिहरगंज क्षेत्र से उनका पुराना लगाव रहा है. सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और रोजगार के क्षेत्र में लगातार काम कर रही है. जनहित योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना सरकार की जिम्मेदारी है. विकास की इस प्रक्रिया में जनता की भागीदारी आवश्यक है. मंत्री बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए जा रहे थे. मौके पर कमलेश यादव, उमा यादव, कुंदन यादव, सत्येंद्र यादव, अनिल यादव, मिथिलेश यादव, आजाद खान, मो. सैयद, शाकिब अनवर, एमडी कुदुस, प्रयाग यादव, याकूब अंसारी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है