वाहन पर पत्थर और गोलियों से हमला, बाल-बाल बचा

टुटीलावा से हेसातू के रास्ते पांच से छह अपराधियों ने दिया घटना का अंजाम

By Akarsh Aniket | October 28, 2025 9:10 PM

टुटीलावा से हेसातू के रास्ते पांच से छह अपराधियों ने दिया घटना का अंजाम सिमरिया. टंडवा थाना क्षेत्र के मिश्रौल निवासी मो. अबरार (पिता मो. जाकिर) पर अज्ञात अपराधियों ने जानलेवा हमला किया. घटना सिमरिया थाना क्षेत्र के टूटीलावा से हेसातु जानेवाली सड़क पर सोमवार रात करीब 9:15 बजे की है. मो. अबरार ने सिमरिया थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. शिकायत में उन्होंने बताया कि वे अपनी वाहन (जेएच 01डीके 4705) से हजारीबाग से मिश्रौल लौट रहे थे।. टूटीलावा और हेसातु के बीच हड़गड़ी के पास कुछ अज्ञात अपराधी पहले से घात लगाये बैठे थे. जैसे ही उनकी गाड़ी की लाइट दिखी, अपराधियों ने वाहन रोकने की कोशिश की. जंगल और रात होने के कारण उन्होंने वाहन नहीं रोका. इसके बाद अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं और पत्थर से हमला किया. किसी तरह जान बचाकर वे वहां से भाग निकले. घर पहुंचने पर देखा कि गाड़ी का पिछला शीशा और अगला लाइट टूट चुका था, और बॉडी पर कई जगह पत्थर के निशान थे. हालांकि उन्हें शारीरिक क्षति नहीं हुई, लेकिन घटना से वे बेहद डरे और सहमे हुए हैं. मो. अबरार ने थाना प्रभारी सूर्यप्रताप सिंह से अपराधियों की गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है