16 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो गिरफ्तार
16 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो गिरफ्तार
मेदिनीनगर. शहर सादिक चौक के पास से पुलिस ने 16 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ 35 वर्षीय राकेश कुमार उर्फ नेपाली व 27 वर्षीय राहुल कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों युवक शहर थाना क्षेत्र के जेलहाता के हैं. पुलिस ने बताया कि दोनों का पूर्व से भी आपराधिक इतिहास रहा है. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन के निर्देश पर मादक पदार्थ खरीदने व बेचने वाले तस्करों के खिलाफ लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की कुछ लोग मादक पदार्थ की खरीद बिक्री करने वाले हैं. इसके बाद एसपी के निर्देश पर छापेमारी टीम का गठन किया. टीम सादिक चौक के पास पहुंच पर निगरानी करने लगी. इसी बीच रविवार को दोपहर 1:30 बजे अपाची बाइक जेएच 03 वाई 5210 से सवार होकर दो व्यक्ति मेदिनीनगर की ओर आ रहे थे. पुलिस को देखकर दोनों युवक इधर-उधर भागने लगे. पुलिस ने दौड़ा कर इन दोनों युवक को पकड़ लिया. तलाशी के दौरान दोनों युवक के पास से दो मोबाइल व 16 ग्राम अवैध ब्राउन शुगर बरामद किया गया. पूछताछ के दौरान दोनों ने अवैध ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री की बात स्वीकार किया है. पुलिस ने इस मामले में 16 ग्राम ब्राउन शुगर, दो स्मार्ट मोबाइल फोन व सफेद रंग का अपाची बाइक बरामद किया है. छापेमारी में सदर सीओ अमरदीप सिंह वल्होत्रा, टीओपी वन प्रभारी इंद्रदेव पासवान, आरक्षी राकेश कुमार सिंह, रोहित कुमार, इसरार अहमद व अचन राम शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
