तीन दिनों से ट्रांसफार्मर खराब, लोग अंधेरे में

तीन दिनों से ट्रांसफार्मर खराब, लोग अंधेरे में

By Akarsh Aniket | October 29, 2025 9:04 PM

पाटन. प्रखंड के किशुनपुर देवी मंडप के पास का लगा ट्रांसफार्मर पिछले तीन दिनों से खराब पड़ा है. जिससे उपभोक्ता तीन दिनों से अंधकार में है. ट्रांसफार्मर ठीक कराने की दिशा में किसी भी जनप्रतिनिधि ने कोई ठोस पहल नहीं किया है. बिजली नही रहने के कारण ग्रामीणों को कई समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. मोबाइल चार्ज नही होने लोगों को कही किसी से बात नही हो पा रहा है. बिजली आधारित व्यवसाय प्रभावित है. लोगों ने विभाग के पदाधिकारियों से खराब ट्रांसफार्मर को शीघ्र बनवाने की मांग की है, ताकि लोगों को इस समस्या से निजात मिल सके. बिजली नहीं रहने पूरे गांव में अंधेरा छाया हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है