आदि कर्मयोगी अभियान को लेकर प्रशिक्षण शुरू

भारत सरकार के जनजातीय मामलों के मंत्रालय ने आदि कर्मयोगी अभियान संचालित किया है.

By ANUJ SINGH | August 18, 2025 8:57 PM

मेदिनीनगर. भारत सरकार के जनजातीय मामलों के मंत्रालय ने आदि कर्मयोगी अभियान संचालित किया है. यह अभियान देश के 549 जिले के 63843 गांवों में संचालित किया जायेगा. इस अभियान को सफल बनाने के लिए पलामू में चार दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ. पलामू डीसी समीरा एस ने होटल रमाडा के प्रशाल में आयोजित प्रशिक्षण शिविर की शुरूआत की. इसका समापन 21 अगस्त को होगा. शिविर में पलामू, गढवा, हजारीबाग, लातेहार, लोहरदगा व रामगढ जिला के सात सरकारी विभागों के प्रतिभागी प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे. प्रशिक्षण के पहले दिन जनजातीय कार्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव बीएन प्रसाद ने विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिय प्रतिभागियों के साथ बात चीत किया.उन्हें इस अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी. मालूम हो कि दो अक्टूबर 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धरती आबा, जनजातीय ग्राम, उत्कर्ष योजना के तहत आदि कर्मयोगी अभियान शुरू किया है. प्रशिक्षण में छह जिले के पंचायती राज व ग्रामीण विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग,वन विभाग, ट्राइवल रिसर्च इंस्चयूट, स्वास्थ्य विभाग, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रतिनिधि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है