ट्रैक्टर ने पेड़ में मारा टक्कर, मजदूर की मौत
ट्रैक्टर ने पेड़ में मारा टक्कर, मजदूर की मौत
मेदिनीनगर. पलामू जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के बोहिता गांव में गुरुवार को ट्रैक्टर ने पेड़ में टक्कर मार दिया. जिससे ट्रैक्टर पर सवार मजदूर 50 वर्षीय अजय उरांव की मौत हो गयी. मृतक कुलिया गांव का रहने वाला था. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया. लेस्लीगंज थाना प्रभारी उतम कुमार राय ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि घटना के बाद परिजन शव को घर ले गये हैं. मृतक के घर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया गया. देर शाम होने के कारण मृतक के घर पर ही शव को रखा गया है. शुक्रवार को एमएमसीएच में पोस्टमार्टम के लिए भेजा जायेगा. जानकारी के अनुसार खाली ट्रैक्टर लेकर चालक जा रहा था. डाला में मजदूर बैठा हुआ था. पेड़ में टकराने के बाद मजदूर ट्रैक्टर से नीचे गिर गया. डाला पटलने से मजदूर उसके नीचे दब गया और बोहिता गांव घटनास्थल पर उसकी मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
