शिवाजी मैदान से नहीं हटेगा राजा मेदिनीराय व शहीद नीलांबर पीतांबर की प्रतिमा : मोर्चा
राजा मेदिनीराय व शहीद नीलांबर पीतांबर की प्रतिमा लगाने को लेकर जिला प्रशासन व संविधान बचाओ मोर्चा के बीच गतिरोध जारी है.
राजा मेदिनीराय व शहीद नीलांबर पीतांबर की प्रतिमा लगाने को लेकर गतिरोध जारी फोटो24 डालपीएच- 14 मेदिनीनगर. राजा मेदिनीराय व शहीद नीलांबर पीतांबर की प्रतिमा लगाने को लेकर जिला प्रशासन व संविधान बचाओ मोर्चा के बीच गतिरोध जारी है. 15 नवंबर को मोर्चा ने प्रशासन के द्वारा चिन्हित स्थल शिवाजी मैदान में राजा मेदिनीराय व शहीद नीलांबर पीतांबर की प्रतिमा स्थापित कर दिया. इधर नगर निगम के नगर आयुक्त ने पत्र निर्गत कर मोर्चा को 24 घंटे के अंदर शिवाजी मैदान से प्रतिमा हटाने का निर्देश दिया था. सोमवार को स्वागत होटल में मोर्चा के सदस्यों ने प्रेस कांफ्रेंस की. मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने नगर आयुक्त को चुनौती देते हुए कहा कि अगर प्रशासन प्रतिमा हटाने की कार्रवाई करता है, तो आदिवासी मूलवासी मुखर आंदोलन करेंगे. राज्य के 10 हजार से अधिक आदिवासी मूलवासी प्रशासन का घेराव करेंगे. उन्होंने कहा कि वे लोग प्रतापी राजा मेदिनीराय व शहीद नीलांबर पीतांबर की प्रतिमा स्थापित कर उन्हें सम्मान दिया है. लेकिन प्रशासन को रास नहीं आ रहा है. पलामू शहीदों व वीर नायकों को धरती है, उन्हें मान सम्मान मिलना चाहिए. प्रशासन के द्वारा लता मंगेशकर को सम्मान दिया गया, लेकिन राजा मेदिनीराय व शहीद नीलांबर पीतांबर को सम्मान देना उचित नहीं समझ रहा है. मालूम हो कि वर्ष 2024 में संविधान बचाओ मोर्चा के द्वारा जिला परिषद कार्यालय के सामने 63 दिनों तक आंदोलन चलाने के बाद प्रशासन ने मामले में संज्ञान लिया था और प्रतिमा लगाने को लेकर स्थल चयन के लिए कमेटी बनायी थी. कमेटी के जांच प्रतिवेदन में पांच जगहों का चयन कर किसी एक जगह पर सहमति बनाकर प्रतिमा लगाने का निर्णय लिया था. इसके बाद शिवाजी मैदान में तीन मार्च 2024 को प्रतिमा स्थापित करने के लिए शिलान्यास किया गया था.लेकिन प्रशासन ने प्रतिमा स्थापित नहीं कराया. मोर्चा के संयोजक अजय सिंह चेरो ने कहा कि लंबे संघर्ष के बाद महापुरुष व शहीदों की प्रतिमा लगायी गयी है. लेकिन राजनीतिक साजिश के तहत उनकी प्रतिमा हटाने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है. रवि पाल ने कहा कि प्रशासन का रवैया समझ से परे है. किसी भी परिस्थिति में मोर्चा प्रशासन के आगे झुकेगा नहीं और अंतिम सांस तक शिवाजी मैदान से प्रतिमा हटाने नहीं देगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
