युवक की मौत से ग्रामीणों ने रेहला-पांडू मुख्य पथ को साढ़े तीन घंटे किया जाम

शनिवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में 30 वर्षीय युवक कन्हाई राम की मौत हो गयी थी. जबकि उनकी पत्नी गीता देवी गंभीर रूप से घायल है.

By VIKASH NATH | November 24, 2025 9:23 PM

फोटो 24 डालपीएच- 5 विश्रामपुर. शनिवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में 30 वर्षीय युवक कन्हाई राम की मौत हो गयी थी. जबकि उनकी पत्नी गीता देवी गंभीर रूप से घायल है. जिसका इलाज मेदिनीनगर के निजी अस्पताल में चल रहा है. सोमवार को इसके विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक कन्हाई राम का शव रखकर सुबह करीब सात बजे रेहला- पांडु मुख्य पथ को बरवाडीह गांव के पास जाम कर दिया. जिसके कारण सड़क के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. सूचना मिलने पर विधायक नरेश प्रसाद सिंह व विश्रामपुर थाना व रेहला थाना की पुलिस जाम स्थल पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाया. ग्रामीणों ने मृतक के एक परिजन को नौकरी व रोड में ब्रेकर बनवाने की मांग कर रहे थे. विधायक की पहल पर बीडीओ राकेश कुमार सिंह ने पारिवारिक लाभ योजना के तहत तत्काल 20 हजार रुपये पीड़ित परिवार को देने व सीरीज में रोड पर ब्रेकर बनवाने का आश्वासन दिया इसके बाद सुबह करीब 10.30 बजे आक्रोशित लोगों ने जाम हटाया. करीब तीन घंटे सड़क जाम रही. इस कारण आवागमन पूरी तरह से ठप रहा. स्कूली वाहन को भी रोका गया. बच्चे बस से उतरकर दो से तीन किलोमीटर पैदल चलकर स्कूल पहुंचे. मौके पर जिला योजना समिति सदस्य संजय बैठा, समाजसेवी गोपाल राम,गोरखनाथ पांडेय,झारखंड आंदोलनकारी संजय मेहता,राजद के नगर अध्यक्ष सिराजुदीन अंसारी,विधायक प्रतिनिधि मुन्ना यादव,विकाश यादव, कांग्रेस नगर अध्यक्ष ऋषि पांडेय, प्रमोद पांडेय,राजद प्रखंड अध्यक्ष सतेंद्र यादव,अमीन अंसारी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है