सिगसिगी रेल फाटक का पहुंच पथ जर्जर, रेल प्रबंधक को सौंपा ज्ञापन

सिंगसिगी स्टेशन के पास स्थित रेलवे फाटक (गुमटी संख्या यूसी सात) का पहुंच पथ पूरी तरह जर्जर हो गया है.

By DEEPAK | July 11, 2025 10:35 PM

विश्रामपुर. सिंगसिगी स्टेशन के पास स्थित रेलवे फाटक (गुमटी संख्या यूसी सात) का पहुंच पथ पूरी तरह जर्जर हो गया है. लगातार हो रही बारिश के बाद तो पूरा सड़क ही कीचड़ में तब्दील हो गया है. जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है. सिंगासिगी में रेलवे ट्रैक गांव के बीचों बीच से पार हुआ है, जिससे गांव दो भागों में विभक्त हो गया है. रेलवे फाटक पहुंच पथ के जर्जर हो जाने से बच्चों का स्कूल आना-जाना भी प्रभावित हुआ है. इस संबंध में रेल उपभोक्ता संघर्ष समिति के अध्यक्ष मनोहर पासवान ने गुरुवार को मंडल रेल प्रबंधक के नाम का ज्ञापन सिगसिगी स्टेशन मास्टर प्रदीप कुमार को दिया. ज्ञापन में कहा गया है कि रेलवे ट्रैक विस्तारीकरण के दौरान हाइवा सहित बड़ी गाड़ियों के लगातार हो रही आवाजाही से सड़क गड्ढ़ों में तब्दील हो गया है. जिसकी शिकायत रेल प्रशासन से की गयी थी. इसके अलावा सड़क नव निर्माण के लिए भी रेल प्रबंधक को दो बार पत्र भी प्रेषित किया गया है. मनोहर पासवान ने कहा कि अगर जल्द ही पहुंच पथ के नव निर्माण का कार्य शुरू नहीं किया जाता, तो आंदोलन का रुख अख्तियार किया जायेगा.मौके पर शिव कुमार कुशवाहा,पप्पू निषाद सहित समिति के कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है