profilePicture

काम में रुचि नहीं लेनेवाले अधिकारियों पर करें कार्रवाई

पलामू प्रक्षेत्र के आइजी सुनील भास्कर ने बुधवार को पलामू जोन के डीआइजी नौशाद आलम, पलामू एसपी रीषमा रमेशन, लातेहार एसपी कुमार गौरव व गढ़वा एसपी अमन कुमार के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की.

By DEEPAK | July 9, 2025 10:52 PM
काम में रुचि नहीं लेनेवाले अधिकारियों पर करें कार्रवाई

प्रतिनिधि, मेदिनीनगर पलामू प्रक्षेत्र के आइजी सुनील भास्कर ने बुधवार को पलामू जोन के डीआइजी नौशाद आलम, पलामू एसपी रीषमा रमेशन, लातेहार एसपी कुमार गौरव व गढ़वा एसपी अमन कुमार के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की. उन्होंने निर्देश दिया कि हिट एंड रन मामलों में मुआवजा के भुगतान के लिए ससमय कार्रवाई की जाये. जिससे कि पीड़ितों को परेशानी न हो. दुर्घटना को कम करने के लिए ड्रिंक एंड ड्राइव मामलों में ट्रक व हाइवे का भी जांच करने का निर्देश दिया. सभी रैलिंग व बैरियर में झारखंड पुलिस का लोगो लगाया जाये. वैसे स्थान जहां दुर्घटनाओं की संख्या अधिक हो. उसे चिह्नित कर उचित कार्रवाई की जाये. वैसे पुलिस पदाधिकारी व कर्मी जो न्यायिक मामलों में रुचि नहीं ले रहे हैं. उनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि प्रतिबिंब पोर्टल पर प्लॉटेड सभी सस्पेक्ट मोबाइल नंबर की जांच करते हुए कर्रवाई की जाऐ. उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर अच्छे कार्य किये जा रहे हैं. इसके लिए जागरूकता भी चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सभी थानों में फर्स्ट एड किट का वितरण किया जाये. इसका प्रचार-प्रसार किया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है